कांकेर,08 मई । कांकेर महाविद्यालय की एक छात्रा से झाड़ फूंक के नाम पर हजारों रुपए लूटने और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बैगा को नरहरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पाड़िता ने 20 अप्रेल को कांकेर एसपी से शिकायत कर अपनी आप बीती बताई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि “पूजा पाठ में विश्वास के चलते नरहरपुर के सुनील बैगा से उसकी पहचान हुई। फिर उसने झाड़ फूंक के नाम पर हाजरों रुपए ठग लिए। झाड़फूंक के बाद आखिर में वह पीड़िता से हम बिस्तर होने का दबाव बनाता था। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर आरोपी बैगा सुनील कुमार नाग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
नरहरपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने बताया था कि “एक साल पहले सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गई थी। उसका इलाज अस्पताल में चलने के बाद वह ठीक हो गई। लेकिन उसके हाथ में एक जख्म का निशान बन गया था. जो कई उपचार कराने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा था। उसकी आस्था इलाज के अलावा देवी देवताओं के पूजा पाठ, झाड़ फूंक के प्रति भी थी। नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीगुहान में एक बैगा को पीड़िता के बारे में पता चला. पीड़िता अपनी बहन और नरहरपुर में रहने वाली उसकी सहेली के साथ श्रीगुहान निवासी बैगा सुनील नेताम के घर पहुंची. जहां पर झांड़ फूंक करने के बाद बैगा ने उसे दोबारा बुलाया. पूजा पाठ, झाड़ फूंक का सिलसिला चलता रहा।
पीड़ित ने इसकी शिकायत नरहरपुर थाने में की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते कांकेर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. नरहरपुर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच की. कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर रविवार को आरोपी बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
[metaslider id="347522"]