जगदलपुर । नवपदस्थ कलेक्टर दयाराम के ने 6 मई को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों पर बातचीत करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने को कहा।
उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा, कि जिन लंबित प्रकरणों की समय-सीमा खत्म होने वाली है, उनका निराकरण प्राथमिकता के साथ शीघ्र करें। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बिना किसी विलंब के मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी तहसीलों में लोक सेवा केंद्रों के संचालन के संबंध में जानकारी ली तथा नानगुर तहसील में जल्द से जल्द लोक सेवा केंद्र का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार द्वारा नई भर्तियों के संबंध में जारी आदेश को देखते हुए युवाओं आय और जाति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नये स्कूल सत्र को देखते हुए 15 जून से पहले लंबित सभी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]