स्कूल संचालन के लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण करें सभी प्राचार्य : कलेक्टर

बेमेतरा ,06 मई  कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय की दृष्टि-सभाकक्ष में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय के प्राचार्यों की बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर ने सत्र 2023-24 से प्रारंभ होने वाले सेजेस विद्यालयों के सोसायटी पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। साथ ही नए प्रारंभ हो रहे सेजेस विद्यालयों का पंजीयन उनके पूर्व नामकरण के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए गए।

नए सेजेस विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य के संयुक्त नाम से बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लें। नए प्रारंभ होने वाले सेजेस विद्यालय मारो, ठेलका, परपोड़ी, राजामोहगांव, कठिया-रांका, हसदा, कुसमी, नांदघाट एवं दाढ़ी में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा अथवा प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भर्ती के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

पूर्व से संचालित सेजेस विद्यालयों के रिक्त पदों की पूर्ति भी इसी विज्ञापन में सम्मिलित करे। सभी सेजेस विद्यालयों में, विद्यालय की मूल-भूत सुविधा, अध्यापन कक्ष, फर्नीचर, शौचालय एवं प्रयोगशाला कक्ष की उपलब्धता के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। विद्यालय में उपलब्ध पुराने फर्नीचर्स को मरम्मत कर पुनः उपयोग में लाए जाने एवं ऐसे फर्नीचर जो मरम्मत योग्य नहीं है को प्रक्रिया का पालन करते हुए नीलाम करने की कार्यवाही की जाए।

कलेक्टर द्वारा प्राचार्यों को शाला परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। सभी सेजेस विद्यालयों के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश की कार्यवाही, शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एल्मा ने समस्त उपस्थित सेजेस प्राचार्यों से उनके विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन तथा आवश्यकता के संबंध में जानकारी ली। शाला संचालन में आ रही समस्याओं से भी अवगत हुए। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]