0 दोपहिया चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट लगाना ना भूलें, जान की सुरक्षा जरूरी।
दिनांक 6 मई । यातायात पुलिस रायपुर
शहर में लगातार सड़क हादसों में हो रही मौतों को देखते हुए दिशा कॉलेज रामनगर रायपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में श्री संजय शर्मा अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ एवं एआईजी ट्रैफिक द्वारा भारतवर्ष में प्रतिवर्ष होने वाले सड़क दुर्घटना का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारत में लगभग प्रत्येक वर्ष 5 लाख रोड एक्सीडेंट का आंकड़ा दर्ज किया जाता है जिसमें से 1.5 लाख लोगों की मृत्यु एवं 4.5 लाख लोग घायल होते हैं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में वर्ष 2022 में 13279 सड़क दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें 5834 लोगों की मृत्यु एवं 11695 लोग घायल हुए, इससे स्पष्ट होता है कि सड़क दुर्घटना में काफी लोग प्रभावित होते हैं एवं जन धन की हानि होती है जिन्हें रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उक्त सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें दो पहिया वाहन चालकों की दर्ज की गई, लगभग 70% मौतें दो पहिया वाहन चालकों की हुई है , जिनमें से ज्यादातर मौतें बिना हेलमेट धारण करने के कारण हुई है। इन मौतों को रोकने के लिए यदि हम दो पहिया चलाते समय हेलमेट धारण करें और चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट धारण करें तो होने वाले मानव मृत्यु में 45% तक कमी लाई जा सकती है। इसी प्रकार एक साथ ज्यादा संख्या में मौतें मालवाहक वाहन में सवारी बैठाकर किसी कार्यक्रम में आने – जाने के दौरान हुई है इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी से अपील किया गया कि मालवाहक में सफर ना करें।
कार्यक्रम में यातायात पुलिस रायपुर के यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा सड़क के नियम जैसे रोड मार्किंग, सड़क संकेत, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल, यातायात पुलिस का संकेत, वाहन चालक संकेत आदि नियमों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया गया एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने बताया गया साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्रथम 1 घंटे में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी गुड सेमेरिटन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घायल व्यक्तियों का हर संभव मदद करें। यातायात जागरूकता अभियान में सहभागिता हेतु दिशा कॉलेज के प्राचार्य को श्री संजय शर्मा अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ की ओर से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिशा कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]