नई दिल्ली ,06 मई । स्वतंत्रता सेनानी और आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पिता पंडित मोतीलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर शनिवार को संसद भवन परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पं. मोतीलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और आनंद शर्मा सहित कई वर्तमान सांसदों, पूर्व सांसदों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शनिवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 30 मार्च 1957 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पंडित मोतीलाल नेहरू के चित्र का अनावरण किया था।
[metaslider id="347522"]