नई दिल्ली, 06 मई । आईपीएल का 49वां मुकाबला काफी दमदार होने वाला है। आईपीएल की दो सबसे सफल टीम एक बार फिर मैदान में उतरने वाली है। महेंद्र सिंह धोनी कि अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स को रोहित के पलटन (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians) से चुनौती मिलने वाला है।
यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार यानी डबल हेडर मुकाबले के दिन का यह पहला मुकाबला होने वाला है। इस सीजन जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तो चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
पिछले मुकाबले में चेन्नई ने मारी थी बाजी
पिछले मैच की बात करें तो चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस विकेट पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। हालांकि, इस मैदान में पिछली बार न्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ था। इस मैच के दोनों पारियों में 200 से अधिक रन बने थे। यानी यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए फिलहाल अनुकूल है। बता दें कि इस सीजन यह पिच बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा रहा है।
अमूमन इस पिच पर खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं
इस पिच की इतिहास की बात करें तो ये पिच धीमी है और यहां काफी कम बाउंस देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर उतने अच्छे से नहीं आती, जितना कि अन्य मैदानों पर आती है। वहीं स्पिनर्स को यहां अच्छी मदद मिलती है।
जानें, दोनों के बीच किसका रहा है पलड़ा भारी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास में 35 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं चेन्नई ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि आंकड़ों को देखने के बाद मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
[metaslider id="347522"]