सारंगढ़ बिलाईगढ़, 05 मई । कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कोविड-19 महामारी से जिले में मृत्यु हुए 26 व्यक्तियों के प्रकरणों के लिए अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। मृतकों के परिजनों को डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन 50 हजार रूपए प्रदान की जाएगी।
जिले में जिन मृतकों के प्रकरण स्वीकृत हुए हैं, उनमें मनीराम चौहान पिता कार्तिकराम चौहान, गौरीबाई साहू पति सुखसिंह, सम्मेलाल चंन्द्रा पिता दरशराम चंन्द्रा, चक्रधर कुजूर पिता अजित राम कुजूर, गोटी लाल नवरत्न पिता मंशाराम, बिरजू जांगडे पिता गोपाल जांगडे, धनेश लहरे पिता महाराज लहरे, पितर सिंग गोंड पिता शेर सिंग, मनीराम केंवट पिता धनसाय, डोलचंद केंवट पिता चुन्नूलाल केंवट, चंदन घृतलहरे पिता मंगलूराम, धनेश टंण्डन पिता बुदुुकराम टंण्डन, दिलीप कुमार साहू पिता सालिकराम साहू, सुदेश्वर जायसवाल पिता अंतराम, पारसनाथ देवांगन पिता फिरतु देवांगन, सुखलाल पिता सुखीराम देवांगन, लक्ष्मीन निराला पति पुरूषोत्तम निराला, छतराम देवांगन पिता मेंगनू, रामकुमारी पति बलवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह बंजारे पिता तुला राम बंजारे, गणेश राम निराला पिता दौलत राम, टिकम पटेल पिता रामपाल पटेल, तिरथराम यादव पिता भोदल यादव, रूखमीन बाई पति जगन्नथिया, चैनमती भारद्वाज पति स्व. महावीर और भानकीबाई पति भगतराम शामिल हैं।
[metaslider id="347522"]