Breaking News : करंट का कहर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ढाई साल के बच्चे की मौत, पसरा मातम

Breaking News : फिंगेश्वर में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई।बरसात और आंधी की वजह से बिजली की तार टूट कर पानी में गिर गई और बच्चा खेलते खेलते कटा हुआ तार के सम्पर्क में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है घर के लोग घरेलू काम करने में व्यस्त थे। इसी दौरान बच्चे के चीखने की आवाज सुन जब घर के अंदर जाकर देखा तो बच्चा करंट से झुलसा था। उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मासूम की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।  यह पूरी घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बारुला की है।

बारिश के दौरान जरा सी भी अनदेखी आपको परेशानी में डाल सकती है

मौसम विभाग ने अंचल में जोरदार बारिश का अंदेशा जताया है, तेज बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों ने बचने के इंतजाम भी शुरु कर लिए हैं, लेकि न बारिश के दैरान एक और महत्वपूर्ण बात है जो जिस पर ध्यान देना बेहद जरुरी है। क्योंकि बारिश के दौरान जरा सी भी अनदेखी आपको परेशानी में डाल सकती है और वो है बिजली से लगने वाला करंट। बरसात का मौसम आते ही घरों में पानी भरना, गीली दीवारों और स्विच बोर्ड में अचानक करंट जैसी झनझनाहट होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं शहर में खुली हुई डीपी भी खतरनाक हो गई हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]