विधायक जुनेजा ने किया सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन

रायपुर ,04 मई। उत्तर विधानसभा के विधायक व छग गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने गुरुवार को सिविल लाइन के पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद अमितेश भारद्वाज व क्षेत्रवासीयो के साथ सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन किया। यह सड़क 21 लाख रू से बनाई जायेगी। क्षेत्रवासियों को जुनेजा ने सड़क डामरीकरण के लिए बधाई भी दी। मुख्यमंत्री निवास के समीप बसी बस्ती के चारो ओर जहा पर कोचिंग संस्थानो की संख्या अधिक है ऐसे में सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। 9.50लाख के सिविल लाइन सड़क पर और 10.50 लाख की लागत से जल संसाधन विकास कार्यलय समीप उत्कल बस्ती के सड़को का डामरीकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद अमितेश भारतद्वाज, सब्बीर खान, कमलेश नाथवानी, कुमार यादव, तितली दीप, बाबा मसी, पी एस भटनगर, अतुल श्रीवास्तव, कमल भंडारी, रामकुमार शुक्ला, अतरचंद केशरवानी, अजय शुक्ला, कमल व्यास, विकास दुबे, अभिनव भारतध्वज, रवि तिवारी, उत्कल बस्ती के धनिया निहाल, नूरा नायक, यशोदा निहाल, हेमंत भारती, बेंजामिन तांडी, सतभामा नायक, नेहा सोनी, सरिता तांडी, शकुन सिक्का, तनुजा जाल, सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]