संस्कार ही जीवन की नींव है : पं.आदिश जैन

रायपुर ,04 मई  श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर मे गुरुवार को पं. आदिश जैन ने शिविर मे अपने उद्धबोधन मे बताया की बोली से पता चलता है व्यवहार कैसा है। संस्कारों से पता चलता है परिवार कैसा है। अच्छे संस्कार ही एक ऐसी नींव है जिसके तहत सफलता आपके पीछे भागने पर मजबूर होती है न कि आपको सफलता के पीछे भागना पड़ेगा। जो दिखता नहीं वही बुनियाद होती है। वह चाहे ईश्वर हो विचार हो या फिर संस्कार। उन्होंने कहा कि जिस गांव में बारिश न हो वहां की फसलें खराब हो जाती हैं और जिस घर में अच्छे संस्कार न हो वहां की नस्लें खराब हो जाती हैं। जो मां गर्भ में आते साथ ही बच्चे में अच्छे संस्कारों के बीज रखती है वही सुसंस्कारी एक उज्जवल भविष्य की नींव रख कर घर परिवार समाज और देश को सही दिशा प्रदान करता है।

अच्छे संस्कार एक ऐसा कवच जो हमें बुराइयों से बुरी चीज़ें से बुरे कामों से बचाता है संस्कार जीवन में वह वस्तु है जिससे व्यक्ति अपने आपको अनमोल रत्न बनाता है जिसकी प्रशंसा जिसकी कीर्ति चारों दिशाओं में होती है। संस्कार से अपनी दिनचर्या अपना जीवन संतुलित कर सकते है। अच्छे संस्कार जो हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं संस्कार का अर्थ ही होता है शुद्धीकरण। एक बार जिस व्यक्ति में शुद्धिकरण की कला आ गई वह समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को खत्म करने की हिम्मत रखता है। संस्कार शब्द लगता बोलने में बड़ा छोटा है लेकिन एक बार जिस व्यक्ति में यह आ गया वह सर्वगुण संपन्न कहलाने लगता है। संस्कार ऐसा बीज है जो भविष्य में कल्पवृक्ष बनकर उभरता है जो सभी को सहायता प्रदान करता है।

आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड के अध्यक्ष संजय जैन नायक ने बताया की आज चर्याशिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण शिविर की महिलाओ एवं बच्चों ने किया। शिविर मे भाग लेने वाले बच्चों-महिलाओं सभी को आचार्य के दर्शन के लिए 8 मई को रायपुर सें डोंगरगढ़ ले जया जायेगा। 8 दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर मे भाग लिए बच्चों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। 4 मई को चित्रकला (ड्राइंग पेंटिंग), 5 मई को आरती की थाली सजाओ, 6 मई को भक्ति गीत एवं प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता रखी गयी है। 7 मई को सुबह 8 बजे पूजन अभिषेक शांतिधारा, दोपहर मे बच्चों की परीक्षा, शाम को कक्षा व शिविर समापन कार्यक्रम रखा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]