आरक्षण बहाली के बाद भर्ती प्रक्रिया चालू, PSC ने जारी किया शेड्यूल….

रायपुर,04 मई । CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर फैसला आने के बाद भर्ती प्रक्रिया चालू हो गई है। प्रदेश में 58% आरक्षण बहाली का असर दिखाई दे रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शेड्यूल जारी किया है। जिसमें इंटरव्यू की तारीखओं की घोषणा की गई है। आरक्षण के मामले में अटकी भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है।

छग लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल में वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की डेट की घोषणा की गई है। आगामी 18 मई से 3 जून के बीच इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 635 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।जिसमे 211 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है। जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि आरक्षण रद्द होने के चलते भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]