KORBA : टैक्स बार कोरबा की बैठक राज्यकर G.S.T. के संयुक्त आयुक्त के साथ संपन्न

कोरबा ,04 मई । 03 मई को टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक राज्य जी.एस.टी. कार्यालय में रखी गयी। कोरबा में राज्य GST का संभागीय कार्यालय स्थापित करने हेतु मंत्रालय में पहल करने का निर्णय लिया गया जो की वर्तमान में बिलासपुर में स्थित है। कोरबा में करदाताओ की संख्या में बढ़ोत्तरी एवं औद्योगिक विस्तार को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
इस बैठक में बिलासपुर से आये राज्य जी.एस.टी. के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र वर्मा जी भी उपथित थे। टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों से चर्चा-परिचर्चा के दौरान सदस्यों ने विभाग में आ रही विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिसपर वर्मा साहब ने समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वाशन दिया।


इस मीटिंग में राज्यकर जी.एस.टी. कोरबा के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे एवं टैक्स बार कोरबा के पूर्व अध्यक्ष एड. एस के अग्रवाल, एड. राजेश अग्रवाल, एड. कैलाश अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष सी.ए. आशीष खेतान, उपाध्यक्ष सी.ए. गोपाल अग्रवाल, सचिव सी.ए. अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष एड. अमित अग्रवाल एवं बार के अन्य सदस्य उपथित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]