मुंबई ,04 मई । 1 मई से लग्न की शुरुआत हो चुकी है। हर तरफ बैंड-बाजा बारातियों का शोर सुनाई दे रहा है। लग्न के मद्देनजर सर्राफा की खरीदारी भी जमकर हो रही है। लेकिन सोने व चांदी के भाव में तेजी दिख रही है। कल की अपेक्षा गुरूवार को सोना-चांदी अधिक दामों पर खरीदी व बेची जाएगी। सराफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,950 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 60,850 रुपए तय की गई हैं। वहीं, चांदी प्रति किलो 81,800 रुपये के दर से बेची जाएगी। सोना व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रति किलो चांदी के दर में आज 1300 रुपए की तेजी आई है। आज चांदी प्रति किलो 81,800 रुपए के भाव से बेची जाएगी जबकि कल (बुधवार) शाम तक चांदी 80,500 रुपए की दर से बिक्री की गई है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]