CG News : राज्य के मंत्रियों से लेकर आईएएस और आईपीएस ( IPS officer)अफसरों के नाम का फर्जी अकाउंट और प्रोफाइल बनाकर उनके परिचितों से ठगी की जा रही है।
रायपुर( raipur) दो दिन पहले आला अधिकारियों का सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास किया गया है। सभी के परिचितों को अलग-अलग किस्म के मैसेज किए गए। ठगों का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि वे जिस अफसर की फर्जी प्रोफाइल बना रहे हैं, उनके एक-दो नहीं 18-20 परिचितों को मैसेज कर रहे हैं।
कांग्रेसी नेता( congress) के नाम से ठगों ने मैसेज( message) किया
एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के नाम से ठगों ने मैसेज किया। कई लोग झांसे में आ गए और पैसा देने को राजी हो गए। हालांकि लोग पैसे जमा करते, उसके पहले ही वरिष्ठ नेता के करीबियों को पता चल गया। उन्होंने पैसे जमा नहीं करवाए।
दो मंत्री के नाम से ठगी
राज्य के दो मंत्री, तीन विधायक के नाम से ठगी हो चुकी है। इसमें सिविल लाइन थाना में केस( case) भी दर्ज किया गया था। इस केस में 2 ठग पकड़े गए थे। राज्य के एक दर्जन आईपीएस, आईएएस, राज्य सेवा के अधिकारी और कर्मचारी के नाम से ठगों ने फर्जी अकाउंट बनाया है। अब ठग उद्योगपति, कारोबारी नाम से ठगी कर रहे है। पंडरी में एक उद्योगपति ने भी केस दर्ज किया है।
[metaslider id="347522"]