सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौत, 7 यात्री घायल

ऊना ,03 मई ।  जिले में हरियाणा रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई है, जबकि सात यात्री जख्मी हुए है। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक कंडक्टर की पहचान वीरेंद्र पुत्र सुखराम निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार  हरियाणा रोडवेज बस (HR-38GY-9607) बल्लभगढ से बेजनाथ की तरफ जा रही थी।

इसी दौरान जैसे ही बस ऊना-अंब रोड पर गांव बडूही के बाजार के समीप पहुंची तो अचानक बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया, जिस कारण बस पहले पेड़ से टकराई और उसके बाद मकान में जाकर घुस गई। घर की दीवार टूटने से अंदर सोए हुए परिवार के लोगों को काफी चोटें आई हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस में कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार 15-20 यात्रियों में से 7 यात्री घायल हुए हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।