Gold Silver Price , May 3 2023 : शादियों का सीजन आने वाला है. और आप भी सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है. इसके मद्देनजर सर्राफा बाजार में रौनक भी दिख रही है.
आज सोने की खऱीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,150 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 60,010 रुपए तय की गई है. वहीं, प्रति किलो चांदी 80,500 रुपये के दर से बेची जाएगी.
क्या है रायपुर में चांदी का रेट?
बात करें चांदी की कीमत की तो, रायपुर में 10 ग्राम चांदी की कीमत आज 761 रूपये है. जबकि 100 ग्राम चांदी की कीमत 7609 रुपये है.
एक किलो चांदी का मूल्य आज 76090 रुपये है. दो मई की तुलना में आज चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक सप्ताह पहले की तुलना में चांदी की कीमत में कुल 2.67 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक सप्ताह पहले एक किलो चांदी का मूल्य 74,110 रुपये था.
क्या है रायपुर में सोने का रेट?
रायपुर में सोने की कीमतों की बात करें तो आज 24 कैरेट एक ग्राम सोने की कीमत रायपुर में 6065 रुपये है. जबकि 24 कैरेट श्रेणी में 10 ग्राम सोने की कीमत 60650 रुपये है. बात करें 22 कैरेट सोने की तो इस श्रेणी में एक ग्राम सोने की कीमत 5560 रुपये है. जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत 55596 रुपये है. दो मई की तुलना में सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक सप्ताह पहले की कीमत के मुकाबले सोने के 24 कैरेट की कीमत में 1.12% का इजाफा हुआ है.
[metaslider id="347522"]