सिरपुर के चेतना केंद्र में 5 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन

महासमुंद ,02 मई  गायत्री परिवार ट्रस्ट महासमुन्द के लिए ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में चेतना केंद्र में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। गायत्री परिवार ट्रस्ट महासमुन्द के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है। सोमवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट महासमुन्द के पदाधिकारी संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारी बोधराम साहू, ललित मेश्राम, रिखिराम साहू, परस राम चौहान, धनी राम, भुखन निषाद, गजानन्द चंद्राकर आदि ने बताया कि अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में देश के सभी धार्मिक व अध्यात्मिक नगरी में गायत्री चेतना केंद्र का निर्माण कराया जाना है।

इसी तारतम्य में ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में भी चेतना केंद्र निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां एक सामुदायिक भवन की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने विधायक निधि से राशि देने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने विधायक निधि से पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है। इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, कपिल साहू मौजूद रहे।