जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का हो निराकरण : संयुक्त कलेक्टर

कोरिया ,02 मई  संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आहूत की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सिदार ने मुख्यमंत्री जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मजदूरी भूगतान एवं गोधन न्याय योजना का समीक्षा करते हुए गोबर खरीदी एवं खाद निर्माण एवं उठाव की जानकारी ली।

 संयुक्त कलेक्टर सिदार ने बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना तथा धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना से लाभान्वित लोगों की जानकारी ली।उन्होंने लोक सेवा गारंटी में प्राप्त आवेदनों को जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीे विभाग को जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों में प्रगति लाने कहा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भू अर्जन प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली गई। इसी प्रकार उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के प्रकरणों के सम्बंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड – 19 की स्थिति की जानकारी ली तथा सभी आवश्यक तैयारियां किए जाने निर्देशित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]