प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल में रखे दान पेटी से पैसे चोरी

भिलाई,02 मई । जयंती स्टेडियम मैदान में शिव महापुराण की कथा सुनाने आए पं. प्रदीप मिश्रा की दान पेटी से चोरी का मामला सामने आया है। पं. मिश्रा ने इसकी मौखिक शिकायत एसपी से की है लेकिन जब ये बात आई कि दान पेटी में ताला लगा हुआ है और चाबी सिहोर से आए बाबा के 7 भक्तों के पास ही थी, यदि उनमें से कोई होगा तो बाबा की बदनामी हो जाएगी, इसके बाद पं. प्रदीप मिश्रा ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि उनके पास दान पेटी से चोरी की अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत आती है तो दान पेटी का चोर भी तुरंत पकड़ा जाएगा। बाबा या उनका कोई आदमी लिखित शिकायत करें और ये बताएं कि लास्ट टाइम दान पेटी कब और कितने बजे खाली की गई थी? उसके बाद से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा तो चोर अपने आप पकड़ा जाएगा। जब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आती पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है।

आयोजन के पहले और बाद में मंच में केवल उन्हीं लोगों जाने की अनुमति थी। बाकी लोगों को आरती के समय ही मंच में चढऩे की अनुमति थी। ऐसे में चोर या बाबा के खास भक्त है या फिर वो वीआईपी जो मंच में आरती के लिए जाते थे। जैसे ही पुलिस अधिकारी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने की बात कही तो बाबा ने यह सोच कर लिखित शिकायत करने से मना कर दिया कि कहीं उनका भक्त पकड़ा गया तो उनके भक्तों के बीच गलत संदेश जाएगा और उनकी बदनामी होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]