कोंडागांव में राज्य स्तरीय ओपन बेडमिंटन प्रतियोगिता 5 से

कोण्डागांव ,28 अप्रैल  जिला प्रशासन कोण्डागांव के तत्वावधान में 5 से 7 मई तक स्थानीय बड़ेकनेरा रोड स्थित नगर पालिका परिषद बेडमिंटन कोर्ट में राज्य स्तरीय ओपन बेडमिंटन प्रतियोगिता की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने इच्छुक प्रतिभागी 30 अप्रैल तक मोबाइल नम्बर 96913-14327, 70009-00028 तथा 84353-67666 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

पंजीयन के तहत 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका सिंगल के लिए 300 रुपए प्रति प्रतिभागी तथा अन्य समस्त प्रतिभागियों के लिए 500 रुपए पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसमें ओपन मेन्स डबल, 35 वर्ष से अधिक मेन्स डबल और बालक अंडर-19 वर्ष एवं बालिका सिंगल्स के प्रतियोगिता आयोजित किये जाएंगे।

वरिष्ठ खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार उक्त राज्य स्तरीय ओपन बेडमिंटन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जायेगा। जिसके तहत ओपन मेन्स डबल को प्रथम के लिए 15 हजार रुपए तथा द्वितीय के लिए 10 हजार रुपए, 35 वर्ष से अधिक मेन्स डबल को प्रथम के लिए 15 हजार रुपए एवं द्वितीय के लिए 10 हजार रुपए सम्मान निधि से पुरस्कृत किया जाएगा।

वहीं बालक अंडर-19 को प्रथम के लिए 7 हजार रुपए तथा द्वितीय 5 हजार रुपए और बालिका सिंगल्स को प्रथम हेतु 7 हजार रुपए एवं द्वितीय के लिए 5 हजार रुपए की सम्मान निधि से पुरस्कृत किया जायेगा। इस राज्य स्तरीय ओपन बेडमिंटन प्रतियोगिता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी तथा पंजीयन हेतु कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोण्डागांव से उपर्युक्त दर्शित मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।