Raipur News : कमला नेहरू पब्लिक हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

रायपुर ,28 अप्रैल  नर्सरी से ले कर कक्षा 9वी तक की वार्षिक परीक्षा की घोषणा किया गया जिसमे सर्वप्रथम घोषणा करने से पूर्व सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीपप्रजावलित कर परीक्षा परिणाम की घोषणा किया गया जिसमे परीक्षा परिणाम 100% रहा ।

कक्षा नर्सरी मैं प्रथम स्थान भौमिक प्रधान 95% दूसरा स्थान पर निखिल राणा 90%तीसरा स्थान मनन प्रधान 85% के. जी.1 मैं प्रथम स्थान कृष पड़ोंती97% दूसरा स्थान निकिता शोरी 90%तीसरा स्थान कृति रावते 68%के.जी. 2 प्रथम स्थान रोशन पड़ोती 98%दूसरा स्थान वीर नेताम90% तीसरा स्थान ओझल पटेल89% कक्षा पहली मैं प्रथम स्थान कृष्णा रजक 95% दूसरा स्थान वेणुका कोरेटी 90.50%तीसरा स्थान तेजश्वानी मांडवी 90% कक्षा दूसरी मैं प्रथम स्थान दिव्या पटेल 91.50% दूसरा स्थान पूरब पटेल87% तीसरा स्थान दिव्यांश बरमाते 73%कक्षा तीसरी मैं प्रथम स्थान भव्य प्रताप दुग्गा81.50% दूसरा स्थान मोनिका मार्गिया78% तीसरा स्थान रोहित पटेल68% कक्षा पांचवी प्रथम स्थान हिमांशु मार्गीय90% दूसरा स्थान राज शर्मा84.50% तीसरा स्थान कांशु देवांगन83% कक्षा छटवी मैं प्रथम स्थान खेमांशी पोटाई 91.33%दूसरा स्थान पियूष प्रधान84% तीसरा स्थान सेवता कावड़े83.33% कक्षा सातवी मैं प्रथम स्थान खुशी मांडवी 83.33%दूसरा स्थान विवेक साहू86% तीसरा स्थान तमन्ना केमरो80.33% कक्षा आठवीं मैं प्रथम स्थान प्रवीण सेन 78.83%दूसरा स्थान पीयूष यादव70% कक्षा नवमी मैं प्रथम स्थान साक्षी अग्रवाल62.83% दूसरा स्थान सानिध्य 58.70%शर्मा तीसरा स्थान तेज पटेल 63.30%रहे।

ये सभी अपने कक्षा मैं अपना स्थान बनाए एवम विद्यालय के संचालक  कमला गुप्ता द्वारा बच्चो को उत्साह वर्धन करते हुए ऐसे ही बच्चे अपने माता एवम पिता का नाम रोशन कर और तरकी करे ऐसा आशीर्वाद दिया गया एवम विद्यालय के शिक्षक सविता चौरसिया द्वारा भी  बच्चे को आशीर्वाद दिया एवम सभी शिक्षक गड़  द्वारा को साल भर बच्चो पर किए गए  मेहनत का  परिणाम के लिए बहुत ही खुश और सभी बच्चो को आगे बड़ने और उन बच्चो को और उन पर मेहनत कर उनको और भी अच्छे स्थान पर पहुंचने पर ध्यान के कहा गया एवम उपस्थित शिक्षक  सुलाता कुंडू करुण गुप्ता अरूणा यादव अंजू यादव सोनाली दिक्षित खीमा साहू एवम पालक गड़ उपस्थित रहे ।