सोने और चांदी के भाव स्थिर

मुंबई ,28 अप्रैल । अक्षय तृतीया से सोने के भाव में लगातार वृद्धि हो रही थी लेकिन शुक्रवार का दिन सोना खरीदानेवालों के लिए मुफिद साबित हो सकता है। दरअसल, आज सोने का भाव स्थिर है जानकार बताते हैं कि जल्द ही लगन शुरू होने वाली है। ऐसे में सोने की कीमत में अभी तेजी की संभावना है. वहीं, आज चांदी की कीमत में भी आज कोई हचलल नहीं है।

सराफा बाजार में आज को सोने व चांदी पुराने रेट पर ही बिकने वाले हैं। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,400 रुपए व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 60,270 रुपए तय किया गया है। वहीं, प्रति किलो चांदी 80,200 रुपये के दर से बेची जाएगी। सोना व चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है। प्रति किलो चांदी के दर में आज कोई हलचल नहीं है। आज चांदी प्रति किलो 80,200 रुपये के भाव से बेची जाएगी जबकि कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 80,200 रुपये की दर से बिक्री की गई है।

22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के भाव में आज कोई हलचल नहीं है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (गुरुवार ) शाम 57,400 रुपये बिका था। आज भी इसकी कीमत 57,400 रुपये तय की गई है यानी दाम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,270 रुपये के भाव से खरीदा। आज भी इसकी कीमत 60,270 रुपये ही तय की गई है यानी इसका भाव भी स्थिर है।