CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पिछले 5 दिनों से मौसम में बदलाव, आज भी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना…

रायपुर,26 अप्रैल । CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पिछले 5 दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। एक ओर जहां दिन में मौसम साफ रहता है तो वहीं रात होते ही मौसम में बदलाव आ जाता है और देर रात तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होती है। मंगलवार को भी रायपुर समेत कई जिलों में रात में बारिश हुई थी। मौसम विभाग हर रोज बारिश और अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है।

बता दे कि बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। जिसकी वजह से छग के विभिन्न स्थानों में आज बारिश हो सकती है। मौसम जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बारिश का माहौल बन रहा है। प्रदेश में किसी भी वक्त बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज अंधड़ चलने वज्रपात होने की भी संभावना बनी हुई है। वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है

जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, बालोद, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, जिलों मेंं गरज चमक के साथ वज्रपात होने अंधड़ चलने के साथ एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। वही प्रदेश के कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, जशपुर, जांजगीर, जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की सम्भावना है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]