कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जिले के सहकारी दुग्ध केन्द्रों का किया निरीक्षण

पशु चिकित्सा विभाग को दुग्ध संग्रहण की मात्रा बढ़ाने के दिए निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 अप्रैल / कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी आज सारंगढ़ खर्री (बड़े) एवं बनहर ग्राम स्थित सहकारी दुग्ध संग्रहण केन्द्रों के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने खर्री (बड़े) के सहकारी दुग्ध केन्द्र में दुग्ध संग्रहण कार्यों का जायजा लिया। उपस्थित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त केन्द्र में लगभग 48 से 50 गाँवों से दूध संग्रहित होता है। कलेक्टर ने आगामी महीनों में गाँव में जाकर चर्चा करते हुए और अधिक गाँव जोड़ने के लिए कहा।

इसके साथ ही केन्द्र से जुड़े समितियों की सूची बनाने के निर्देश दिए। केन्द्र में दुग्ध जमा करने आए स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि वे 40-50 लीटर दूध आकर देते हैं। कलेक्टर ने ग्रामीण किसान से चर्चा कर गौठान में गोबर एवं पैरादान करने को कहा, जिस पर ग्रामीण ने बताया कि वे गौठान में गोबर देकर जाते हैं।

इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने ग्राम बनहर स्थित सहकारी दुग्ध केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने केन्द्र के समन्वयक को दूध का कलेक्शन बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा एवं पशु चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।