DBM College Of Pharmacy पीथमपुर में करियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन 28 अप्रैल को

जांजगीर-चांपा 25 अप्रैल / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न पहल की जा रही है। इसी के तहत आईटीआई पास छात्रों के लिए करियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन पीथमपुर स्थित डी बी एम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में 28 अप्रैल शुक्रवार को किया जा रहा है। वर्कशॉप दो प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगी। सबसे पहले सशस्त्र एवं अर्धसैनिक बलों में भर्ती और दूसरा आईटीआई छात्रों की अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट।

संचालक सेना भर्ती कार्यालय नया रायपुर के एक्सपर्ट इस विषय पर सत्र लेंगे कि छात्रों को भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों- फिजिकल टेस्ट , मेडिकल टेस्ट आदि के लिए बेहतर तरीके से तैयारी कैसे करनी है। आईटीआई के छात्रों को बेहतर भविष्य देने के लिए अप्रेंटिसशिप और छात्रों के प्लेसमेंट पर भी फोकस किया जा रहा है। वर्कशॉप में राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रधान मंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का डेमोंस्ट्रेशन दिया जायेगा।

अप्रेन्टिसशिप मेला हर माह के प्रथम सोमवार को आयोजित किया जाता है। एनएपीएस एवं पीएमएनएएम के माध्यम से नियोक्ताओं और आईटीआई के प्रशिक्षितों को एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ ही दिन पहले उद्योगों के लिए अप्रेंटिसशिप वर्कशॉप का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में किया गया था। इस प्रकार इन कार्यशालाओं के माध्यम से जिला प्रशासन आईटीआई और नियोक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]