यातायात पुलिस का “निजात” अभियान में जागरूकता एवं ऑटो संघ का सहयोग

बिलासपुर, 24 अप्रैल । जिले को अवैध नशे से मुक्त करने की दिशा में एक और नई पहल यातायात पुलिस द्वारा की गई।

पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा शहर में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “निजात अभियान” के अंतर्गत यातायात पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू द्वारा अभियान के सम्बध में जिला अटो संघ की रेलवे स्टेश में बैठक ली गई।

बैठक में जिला ऑटो संघ के समस्त पदाधिकारी एवं संगठन के सदस्यों के सहयोग से ऑटो चालकों को अवैध नशे से दूर रहने हेतु एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए यात्रियों से अच्छे व्यवहार करने बात रखी गई,उक्त संबंध में पैट्रोल ऑटो संघ के पदाधिकारियों व चालकों ने नशे के विरुद्ध चल रहे निजात अभियान में अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग किये एवं अपने ऑटो में “निजात” अभियान के पोस्टर लगाए गए,आज की बैठक में ऑटो चालको व उपस्थित रेलवे कुलियों ने नशे ना करने प्रतिज्ञा ली।

इस बैठक में जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष अजय पानीकर, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम टंडन,सचिव जितेंद्र खंडे,सह सचिव मोहम्मद याकूब एवं सदस्यगण ऑटो चालक व यातायात जवान अधिकारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]