Kaushalya Mahotsava : मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने की मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel की प्रशंसा

रायपुर, 24 अप्रैल । माता कौशल्या महोत्सव पर आज मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा की।

गायक कैलाश खेर ने माता कौशल्या मंदिर को भव्य रूप देने और कौशल्या महोत्सव के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की।

श्रीराम और माता कौशल्या की दिव्यता को मिली है वैश्विक पहचान, छतीसगढ़ अब भगवान राम के ननिहाल के रूप में जाना जा रहा है।

देश ही नहीं विश्व में माता कौशल्या का एक मात्र मंदिरहै।

छतीसगढ़ की धरा और लोग धन्य है, जिन्हें माता कौशल्या और भगवान राम दोनों का आशीर्वाद एक साथ मिला ।