विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

सूरजपुर। जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोविन्द नारायण जांगडे के मार्गदर्शन में 22 अप्रैल को ग्राम पंचायत रूनियाडीह व ग्राम पंचायत सुदामानगर में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा व पर्यावरण में सुधार करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के संबंध में विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आनंद कुमार सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में आनंद कुमार सिंह ने ग्रामीणजन को विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा बड़े-बड़े शहर बसाकर सुकून के लिए गांव ढूंढ़ते हैं। बडे अजीब हैं हम लोग, हाथ में कुल्हाड़ी लिए छांव ढूंढ़ते है। हम भारतीय पृथ्वी को अपनी मां मानते है, जो वर्तमान में मानव की बढ़ती आबादी और बढ़ते शहरीकरण के चलते हर साल लाखों पेड़ काट दिये जाते हैं। वहीं हमारे द्वारा उपयोग किये जाने वाले प्लास्टिक, मोटर वाहन तथा औद्योगिक कारखानों से निकले वाली जहरीली धुंए, किसानों द्वारा उपयोग किये जाने वाले किटनाशक दवाईयां हमारे पृथ्वी व पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, मोटर वाहनों, कीटनाशक दवाईयों आदि के उपयोग में कमी लाकर पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने आगे दो लाईन आसमा से उतरकर जमीन पर आ गई है, अब बात घूम फिर कर फिर वहीं आ गई है। इस जमी को बचाना है। हमीं से हमको ये जिम्मेदारी भी देखिए हमीं पर आ गई है। कहते हुए पंचायत भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया व उपस्थित लोगों से हर साल कम से कम 5 पौधा लगाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, आबकारी अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी।