सब्जी की खेती से मालामाल हुआ दौलत लाल…

5 पांच एकड़ से की थी शुरुआत, अब 12 एकड़ जमीन लीज लेकर कर रहें है सब्जी की खेती

गौरेला पेंड्रा मरवाही । सब्जी-भाजी की खेती से मरवाही ब्लाक के चनाडोंगरी गांव के किसान दौलत लाल की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। दौलत लाल सामान्य वर्ग के किसान है और इस समय 2 हेक्टेयर क्षेत्र में टमाटर की फसल लगाई है। उन्होने बताया कि पहले वे धान, गेहूं, तिवरा की खेती करते थे, इन फसलों से 30 से 40 हजार रुपये ही कमा पाते थे क्योकि लेबर चार्ज, मशीनरी, कीटनाशक दवाई का खर्च भी लगता था, इससे बचत नहीं हो पाती थी। दौलत लाल ने 2020 में सब्जी की खेती बिना ड्रिप सिंचाई से शुरू की थी। लागत घटाने के बाद लगभग 70 हजार रूपये का मुनाफा हुआ था। उद्यानिकी विभाग ने उन्हे सब्जी उत्पादन के लिए ड्रिप सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दी। योजना की जानकारी मिलने पर उन्होने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में 2021 में 5 एकड़ क्षेत्र में ड्रिप सिंचाई तकनीक स्थापित कराया, इससे उनकी आमदनी में काफी वृद्धि हुई। आज की स्थिति में दौलत लाल लगभग 12 एकड़ जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती कर रहे है। इससे इनकी आर्थिक स्थिती ने काफी सुधार हुआ है।