बिलासपुर । कोटा क्षेत्र के ग्राम मानपुर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला की लाश मिली है। हत्यारे ने महिला को आंगन में घसीटा इसके बाद उसके सिर में पत्थर पटक कर हत्या कर दी। आंगन में घसीटने के निशान मौजूद है।
सोमवार की सुबह गांव के लोगों ने महिला की लाश देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारों का सुराग लगा रही है।
कोटा क्षेत्र के ग्राम मानपुर में रहने वाली रूपा जगत रोजी मजदूरी करती थी। महिला के परिवार के सदस्य कमाने खाने के लिए बाहर में रहते हैं।
वृद्धा घर में अकेली रहती थी। सोमवार की सुबह गांव के लोगों ने आंगन में उसकी लाश देखी। आंगन में घसीटने और महिला के सिर में पत्थर पटकने के निशान थे।
हत्यारों ने महिला को आंगन में घसीट कर उसके सिर में पत्थर को पटका है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस हत्यारों का सुराग लगा रही है।
[metaslider id="347522"]