BIG BREAKING : SP की नकली Instagram Id बनाकर ठग ने मांगे रुपये

बुरहानपुर । साइबर क्राइम करने वाले ठग आमतौर पर पुलिस अफसरों को नहीं छेड़ते, लेकिन एक ठग ने बुरहानपुर एसपी राहुल लोढ़ा की ही नकली इंस्टाग्राम आइडी बना डाली। इस आइडी के माध्यम से वह संपर्क वाले लोगों से रुपये मांग रहा है।

शहर के कुछ नागरिकों व पत्रकारों के पास संदेश आने पर इसका पता चला। एसपी ने साइबर सेल को जांच सौंपी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी आइडी हैक नहीं की गई है, बल्कि आइडी का क्लोन बनाया गया है, जिसमें उनके उसी फोटो का इस्तेमाल किया गया है, जो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आइडी में लगा रखा है। ठग ने कुछ लोगों से चार हजार तो कुछ से 14 हजार रुपये की मांग की थी।

फोन पे अथवा गूगल पे पर मांगे रुपये

यह राशि फोन पे अथवा गूगल पे के माध्यम से डालने और शाम तक वापस लौटा देने की बात कही थी। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों ने मांगी गई राशि ट्रांसफर कर दी है। जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। एसपी राहुल लोढ़ा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोई राशि ट्रांसफर न करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]