महानदी जल विवाद अभिकरण के अध्यक्ष ने किया लघु सिंचाई योजना का निरीक्षण

रायपुर । महानदी जल विवाद अभिकरण के अध्यक्ष जस्टिस ए.एम. खानविलकर एवं सदस्य जस्टिस रवि रंजन, जस्टिस श्रीमती इन्द्रमीत कौर, जस्टिस ए.के. पाठक छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। अभिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्य अपने दौरे के प्रथम चरण में 18 से 22 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं। इसी प्रथम चरण के अंतर्गत शुक्रवार को दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी पहुंचे और टेमरी लघु सिंचाई योजना का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव अनबलगन पी., दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता इन्द्रजीत उईके, सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी एवं उड़ीसा राज्य से जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा दुर्ग जिले के अन्य विभागो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।