कस्तुरबा गांधी आवासीय स्कूल हरदी में किया गया कोविड-19 परीक्षण

जांजगीर-चांपा 21 अप्रैल / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा और स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कस्तुरबा गांधी आवासीय स्कूल ग्राम हरदी में कोविड-19 परीक्षण किया गया। जिसमें 33 बच्चे एवं 10 स्टॉफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया। परीक्षण में सभी नेगेटीव पाये गये।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को कोविड-19 से बचने के उपाय एवं साफ सफाई बरतने की सलाह के साथ दवाईयो का वितरण किया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 03 दिवस पश्चात् पुनः कोविड-19 टेस्ट किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा की टीम को निर्देश दिया गया। परीक्षण में चिकित्सा अधिकारी स्वपनील दुबे, एमएलटी श्रीमती अनीता ज्योति, फार्मासिस्ट श्रीमती सुनिता साहू, एएनएम श्रीमती गिरजा बंजारे, आरएचओ श्रीमती सरोज साहू एवं विष्णु शर्मा उपस्थित थे।