Vedant Samachar

सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आकस्मिक दौरा

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर, 05 मई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत आज से आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे। वे हेलीकॉप्टर से किसी भी जिले में उतरकर आमजन से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और अचानक किसी भी जिले में पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इस दौरान वे आमजन से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का प्रयास करेंगे।

यह दौरा 31 मई तक चलेगा, जिसमें समाधान शिविरों में समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस दौरे से आमजन को अपनी समस्याओं को सीधे उनके समक्ष रखने का अवसर मिलेगा और सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री के आकस्मिक दौरे से प्रशासनिक स्तर पर भी सुधार की उम्मीद है, क्योंकि वे अधिकारियों को निर्देश देंगे कि वे आमजन की समस्याओं का समाधान करने में कोई कमी न रखें।

Share This Article