एक महिला सहित चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 लाख का मादक पदार्थ जब्त

कवर्धा 9 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले के चिल्फी थाना इलाके में पुलिस अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा है। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके कब्जे से 30 किलो गांजा जब्त की गई है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है।

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कबीरधाम के चिल्फी थाना से मध्यप्रदेश की ओर निकलते है। चिल्फी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली इस दौरान वाहन के पिछे सीट में 30किलोग्राम कुल कीमत 9 लाख रूपये को जप्त किया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट डिजायर वाहन कीमत 4 लाख एवं 4 नग मोबाइल कीमत 18,000 रूपये को जप्त कर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह ने बताया कि मामले में चार अन्तर्राज्यीय तस्कर जितेंद्र राजपूत (32), अजय कुमार सोलंकी (25), मनोज यादव (34) और अन्नो बाई (36) को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]