CG BREAKING:बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता खुला, अत्यधिक तीव्र गति से होगा प्रदेश का विकास :- बद्री अग्रवाल

रायपुर,03 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पेश किया है, सरकार ने बजट में स्टार्टअप के लिए प्रावधान लागू किया है जिससे प्रदेश में 10 हजार से अधिक युवाओ भर्ती होगी साथ ही युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रावधान इस बजट में किया गया है 3 हजार नए बस्तर फाइटर की भर्ती होगी जो कि स्वागतयोग्य है |

शिक्षा के क्षेत्र में रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का स्थापना की जाएगी, इसके लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नइसके अलावा 12 नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा, इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है |