रायपुर। रायपुर संभाग के आयुक्त यशवंत कुमार पिछले डेढ़ सालों से इस पद पर कायम हैं। लेकिन इस दौरान लंबित आवेदनों की लिस्ट लंबी होती चली गई। कारण, संभाग आयुक्त विरले ही कार्यालय आते है। इसके चलते कई आवेदन लंबित हैं। वहीं अपर आयुक्त का पद दो साल से खाली पड़ा है, और इस पद का दायित्व भी इनके पास है।
एक ओर मुख्यमंत्री बघेल अपने भेंट मुलाकात में अधिकारियों निर्देशित कर रहे हैं कि राजस्व का कोई प्रकरण लंबित नहीं होने चाहिए, वहीं दूसरी ओर ऐसे अधिकारी उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनके कार्यकाल में ढेरों प्रकरण, राजस्व अपील और आवेदन लंबित हैं।
अधिवक्ता हरीश दुआ और रमेश साहू ने बताया कि यशवंत कुमार को रायपुर संभाग दायित्व मिला है, लेकिन वे महीने में 2 या 3 दिन ही कार्यालय आते हैं। इसके चलते कई आवेदन लंबे समय से अटके हुए हैं। इतना बड़ा दायित्व मिलने के बाद भी वे कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। उनकी गैर हाजिरी में कई मामले अटके हुए हैं। कई राजस्व आवेदन लंबित हैं और कार्य प्रभावित हो रहा है।
इस मामल में जब हमने जब यशवंत कुमार से चर्चा करने के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिए, और फोन काट दिया।
[metaslider id="347522"]