RAIPUR NEWS : आसमान से बरस रही आग, स्कूल बंद करने की मांग

रायपुर, 20 अप्रैल (वेदांत समाचार)। प्रदेश में इन दिनों गर्मी चरम पर है पारा 44 डिग्री को छू चुका है ऐसे में छोटे छोटे बच्चे तपती धूप में मजबूरी में स्कूल जाने को विवश है।

संस्था नवसृजन मंच द्वारा राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन जी प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया राज्यपाल जी के सचिव और सहायक जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए मांग कि की प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी से हर कोई झुलस रहा है आलम यह है की पारा 44 डिग्री को छू चुका है सड़क पर डामर पिघलने लगा है हालात यह है की दोपहर में लोग अपने घरों में बन्द होना पसन्द कर रहे है। लेकिन इस बीच स्कूल खुले है बच्चे मजबूरी में स्कूल जा रहे है ऐसे में स्कूल बंद करने की जगह दो पालियों में स्कूल खोलना सरासर गलत है उसकी जगह पिछले वर्ष जो आदेश स्कूल बंद रखने का 20 अप्रेल 2022 को जारी हुआ था वह यथावत रखा जाय ।

संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया राज्यपाल जी के सचिव जी के माध्यम से और सहायक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मांग की गई की आगामी दिनों में स्कूल गर्मी को देखते हुए बंद रखे जाय गर्मी के साथ साथ कोरोना का असर भी इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। अतः छोटे छोटे बच्चो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए जनहित में स्कूलों को बंद रखना उचित होगा ज्ञापन देने संस्था नवसृजन मंच के प्रतिनिधि मंडल जिसमे अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ देवाशीष मुखर्जी डॉ कांतिलाल जैन सुनीता चंसोरिया पदमा शर्मा डा प्रीति सतपथी मनोज जैन राहुल राव संदीप कसार सम्मिलित थे राज्यपाल और स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग कि की भीषण गर्मी में स्कूल बंद किये जायें जब पारा गर्म है 44 डिग्री के पास पारा पहुच गया है सड़के सुनी है लेकिन स्कूलों में उपस्थित अनिवार्य होने की वजह से मासूम बच्चों को मजबूरी में स्कूल जाना पड़ रहा है क्या जरूरी है की अप्रैल मई के माह में स्कूल खुले रखना अनिवार्य है बच्चो की सेहत से खिलवाड़ न करते हुए स्कूल में अध्ययन कार्य बन्द किये जायें जिससे बच्चो की सेहत से खिलवाड़ न हो।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]