कोरोना ने आज फिर डराया! एक दिन में 12591 नए केस से हड़कंप, एक्टिव मरीज 65 हजार पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है. आज एक दिन में कोरोना वायरस के 12 हजार से अधिक नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है और एक्टिव मरीजों की संख्या भी 65 हजार के पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 12591 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 65,286 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 10,827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश में रिकवर मरीजों की संख्या 4,42,61,476 हो गई है. देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32% है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]