भिलाई। नेशनल हाईवे रोड पर चंद्रा मौर्या टॉकीज के पास नेशनल हाईवे रोड पर कार्य करने वाली ओवरब्रिज निर्माण कंपनी का पानी टैंकर का ब्रेक फेल हो जाने पर दुपहिया वाहन सवार महिला एवं बालक को अपनी चपेट में ले लिया।
बालक कूद कर अपनी जान बचाया जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दुपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि घटना शाम 6.30 बजे की है। नेशनल हाईवे रोड पर ओवरब्रिज निर्माणकर्ता कंपनी के पानी टैंकर क्रमांक सीजी 07 जेड सी 3689 चंद्रा मौर्या टॉकीज के पास टैंकर चालक वाहन को पीछे कर रहा था।
इसी दौरान टैंकर का ब्रेक फेल हो गया। उक्त स्थल पर ढलान होने के कारण वाहन पीछे चला गया जहां खड़ी दुपहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। सवार महिला का पैर बुरी तरह कुचल गया ।
जबकि बालक कूदकर सुरक्षित स्थान पर जाने में सफल रहा। घायल महिला को इलाज के लिए सेक्टर-9 चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा ने बताया कि टैंकर को जप्त कर लिया गया है। जबकि टैंकर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
[metaslider id="347522"]