लग गया साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब होगा खत्म और कहां-कहां देगा दिखाई

Solar Eclipse (सूर्य ग्रहण) April 2023 Live Updates: आज यानी 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग गया है. साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या पर लगा है, जिसे हाइब्रिड ग्रहण भी कहा जा रहा है. आज 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर लग गया. यह ग्रहण दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट की रहने वाली है. यह ग्रहण वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को अश्विनी नक्षत्र में मेष राशि में लगा है. पंचांग के मुताबिक, सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि पर लगता है. यह एक हाइब्रिड सूर्य ग्रहण होगा, जो 100 साल बाद बना है. 100 सालों में एक बार हाइब्रिड सूर्य ग्रहण लगता है. यह निंगालू सूर्य ग्रहण है क्योंकि इसका संबंध आस्ट्रेलिया के निंगालू तट से है. तो चलिए जानते हैं साल 2023 के पहले सूर्य ग्रहण के बारे में सभी लेटेस्ट अपडेट.

कहां-कहां दिखाई देगा आज का सूर्य ग्रहण
ज्योतिषशास्त्रों और मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी ग्रहण को अशुभ घटनाओं में गिना जाता है. यही वजह है कि जब भी सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं होती हैं तो इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इस दौरान शुभ कार्य और पूजा-पाठ वर्जित रहते हैं. मंदिरों के कपाट तक नहीं खोले जाते. साल का पहला सूर्य ग्रहण पूर्व और दक्षिण एशिया, आस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर और अंटार्कटिका से देखा जा सकता है.