Mukesh Ambani Birthday:आज मुकेश अंबानी का जन्मदिन है,66 साल के मुकेश अंबानी की सफर की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. बात है साल 1980, देश में इस समय इंदिरा गांधी की सरकार थी. उस वक्त की इंदिरा सरकार ने पीएफवाई (PFY) यानी पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी. इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए रिलायंस ने भी टेंडर भरा. उस समय के नामी कारोबारियों के बीच रिलायंस को यह टेंडर मिल गया. उसके बाद धीरूभाई अंबानी ने अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी को फोन किया और फैमिली बिजनेस में मदद करने को कहा. मुकेश अंबानी जो उस समय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने अपनी स्टडी को बीच में छोड़कर वापस आने में कोई संकोच नहीं किया. जो विरासत मुकेश अंबानी को उनके पिता से मिली आज वो उसे काफी आगे लेकर जा चुके हैं,और आज वो एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में 13वें पायदान पर काबिज मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस ग्रुप लगातार नए आयाम छू रहा है. RIL का मार्केट कैप इस समय 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और इस हिसाब से ये दुनिया की सबसे मूल्यवान 50 कंपनियों में शामिल है. पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद मुकेश अंबानी ने रिलायंस की कमान अपने हाथ में ली और इसे बुलंदियों पर पहुंचा दिया. आइए उनके कारोबारी सफर पर एक नजर डालते हैं.
Mukesh Ambani Birthday:6 जुलाई 2002 को धीरूभाई अंबानी के निधन (Dhirubhai Ambani Death) के बाद मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Mukesh Ambani Reliance) की कमान अपने हाथ में ली. हालांकि, पिता का निधन होते ही उनके और छोटे भाई अनिल अंबानी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया था और ये विवाद बंटवारे तक पहुंच गया था. अंबानी फैमिली में बंटवारे के तहत रिलायंस इंफोकॉम छोटे भाई अनिल अंबानी के पास पहुंच गई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुकेश अंबानी के पास आ गई.आज मुकेश अंबानी इस कारोबार को इतना आगे लेकर आ चुके हैं कि अब उनका सिक्का भारत ही नहीं पूरे एशिया में चलता है.
Mukesh Ambani Birthday:मौजूदा समय में वो एशिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. उनकी कुल नेटवर्थ करीब 82 अरब डॉलर है. वो एशिया के पहले कारोबारी है जिनकी दौलत 100 अरब डॉलर पहुंची थी. उसके बाद गौतम अडानी दूसरे कारोबारी थे.
Mukesh Ambani Birthday:मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान हाथ में लेने के बाद न केवल पेट्रोलियम बल्कि रिटेल, लाइफ साइंसेज, लॉजिस्टिक्स, टेलीकॉम और इंफ्रास्क्ट्रक्चर के क्षेत्र में अपनी दमदार दस्तक दी. उनकी रिलायंस रिटेल भारत की सबसे बड़ी रिटेल बिजनेस की कंपनी है और लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करती जा रही है. इसके अलावा रिलायंस जिओ, जिसे अंबानी ने 2016 में लॉन्च किया इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी.. बीते साल 2022 में रिलायंस 19 लाख करोड़ एमकैप वाली देश की पहली कंपनी बनी थी. हालांकि, तब से इसकी मार्केट वैल्यू में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी फिलहाल ये 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक ओऱ जहां मुकेश अंबानी ने अपनी काबिलियत की दम पर रिलायंस को बुलंदियों पर पहुंचाया, तो वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कैपिटल अब बिकने की कगार पर पहुंच चुकी है.
[metaslider id="347522"]