स्क्रेप डीलिंग के नाम पर लाखों रूपए ठगे, जुर्म दर्ज

रायपुर । शहर में युवक से स्क्रेप डीलिंग में भाग लेने के नाम पर लाखों रूपए की घोखाधड़ी हो गई।  ये मामला पंडरी थाने का है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अजरूदीन ने खुद को एमएसटी कोल मेटल स्क्रेप कार्पोरेशन का ट्रेडिंग एजेंट बताते हुए पिड़ित मनमत दास से 22-02-2023 से 18-04-2023 के बीच  प्रार्थी को बड़े लॉट के माध्यम से स्क्रेप मे भाग लेने के नाम पर 4 लाख रूपए अपने बैंक खाते मे जमा करवा लिए।  जिसके बाद आजतक पीड़ित को स्क्रेप का कोई भी लॉट नहीं मिला।  

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया और आगे छानबीन जारी है।