सोने और चांदी के भाव में गिरावट

मुंबई । अक्षय तृतीय से पहले सोने व चांदी के भाव में गिरावट आई है जो लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी के भाव गिरे हैं।

बुधवार को सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,300 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 60,170 रुपए तय किया गया है वहीं, प्रति किलो चांदी 80,500 रुपये के दर से बेची जाएगी।

सोना व चांदी भाव में गिरावट देखी जा रही है। प्रति किलो चांदी के दर में 1100 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है। आज चांदी प्रति किलो 80,500 रुपये के भाव से बेची जाएगी जबकि मंगलवार शाम तक चांदी 81,600 रुपये की दर से बिक्री की गई है।

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में आज मामूली गिरावट देखी जा रही है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम मंगलवा) शाम 57,400 रुपये बिका।

आज भी इसकी कीमत 57,300 रुपये तय की गई है यानी दाम में 100 रुपए की गिरावट है।

वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,270 रुपये के भाव से खरीदा।

आज इसकी कीमत 60,170 रुपये तय की गयी है यानी इसके भाव में 100 रुपए की कमी आई है।