नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही कोचिंग

कांकेर। जिला प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जेईई व एनडीए की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। अब एक और अभिनव पहल की गई है, जिसके तहत नीट परीक्षा में शामिल होने वाले 552 विद्यार्थियों को जिले के सभी विकासखंडों में नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छात्र-छात्राओं को नीट की तैयारी के लिए एक माह की अवधि का गैर आवासीय विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो 12 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। 

जिले के विषय विशेषज्ञों की ओर से कक्षाऐं ली जा रही है, इसके अतिरिक्त निजी कोचिंग संचालकों की टीम की ओर से वर्चुअल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर मार्गदर्शन कर परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। जिले में संचालित 09 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालयों के अलावा दूरस्थ संस्थाओं में जहां पर नीट प्रवेश परीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञ उपलब्ध हैं, वहां पर कोचिंग की व्यवस्था किया गया है। यह कोचिंग स्थानीय विषय विशेषज्ञों व स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी, हिन्दी माध्यम विद्यालय के लेक्चर विद्यालय में अध्यापन व शंका समाधान की कक्षाएं संचालित किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त निजी कोचिंग के विषय विशेषज्ञों की ओर से वर्चुअल ऑनलाइन तैयारी भी कराई जा रही है। कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला की ओर से जेईई व एनडीए परीक्षा की भांति नीट के तैयारी की भी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा नीट परीक्षा की तैयारी के लिए प्रति दिवस प्रैक्टिस की व्यवस्था व प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने बताया कि विकासखंड अंतागढ़ में 73 विद्यार्थी, भानुप्रतापपुर विकासखंड में 143 विद्यार्थी, नरहरपुर में 75 विद्यार्थी, दुर्गूकोंदल में 81 विद्यार्थी,  नरहरदेव में 69 विद्यार्थी, कोयलीबेडा में 38 विद्यार्थी तथा चारामा में 73 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए नीट परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, पंखा के साथ-साथ डिजिटल कक्षा अथवा प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कराई जा रही है। केन्द्र प्रभारी विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप समय सारणी अनुसार छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। सभी अर्हताधारी बच्चों को नीट परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध कराया गया है। नीट परीक्षा ऑफलाईन-मोड में होने के कारण विद्यार्थियों को प्रति दिवस ओएमआर शीट के माध्यम से प्रैक्टिस कराई जा रही है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य कोचिंग के केन्द्र प्रभारी होंगे तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति व कोचिंग संचालन पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]