एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। तीन युवकों में से एक युवक नवनिर्वाचित पार्षद था। 27 वर्षीय युवक पार्षद प्रथम गर्ग की मृत्यु इस हादसे में हो गई है। प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर में तड़के 3 बजे हुआ है। इस हादसे में सरदारपुर के 2 और राजगढ़ के 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सरदारपुर इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर स्विफ्ट कार और ट्राले की भिड़ंत हो गई। एक मृतक सरदारपुर नगर परिषद का नवनिर्वाचित पार्षद भी बताया जा रहा है। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि, कार का अगला हिस्सा ट्राले के पिछले पहिये तक जा पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सरदारपुर की भोपावर चौकड़ी पर सुबह करीबन तीन बजे कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 2760 आगे चल रहे ट्राला क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865 में पीछे से जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही 108 डायल हंड्रेड, पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। हादसे के बाद एसडीओपी रामसिंह मेड़ा एवं टीआई प्रदीप खन्ना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शवों को निकाला गया। हादसा इतना भीषण था कि, मौके पर ही कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। वहीं, ट्राला चालक फरार बताया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]