पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर उठाएं पोषित योजनाओं का लाभ

सुकमा । उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी किसानों के लिए वर्ष 2023-24 में राज्य पोषित योजनाओं में अनुदान राशि का प्रावधान किया गया है।

इसका लाभ पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर उद्यानिकी किसान ले सकते हैं।

इन योजनाओं में नदी के कछार पर लघु सब्जी उत्पादक समुदायों को प्रोत्साहन की योजना, पोषण बाड़ी विकास, विभागीय फलोद्यान नवीन रोपण, कृषक प्रशिक्षण, कम्यूनिटी फेंसिंग योजना, टॉप वर्किंग प्रशिक्षण शामिल है।

योजनाओं का लाभ लेने एवं विस्तृत जानकारी के लिए प्रभारी उद्यान अधीक्षक पावारास, सुकमा नवस तिग्गा 9406348867 एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सुकमा कमल कुमार गावडे 9691304253, प्रभारी उद्यान अधीक्षक ढोंढरा वंशी श्रीनिवास 7987189984, विकासखण्ड प्रभारी छिन्दगढ़ दिलीप कुमार पटेल 9406409762 से सम्पर्क कर सकते है।