Video: 3 गेंदों में तय हुई राजस्थान रॉयल्स की जीत, कुमार संगकारा ने बताया कहां और कैसे पलटा मैच?

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक अंदाज में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. एक वक्त था जब गुजरात की जीत तय नजर आ रही थी लेकिन संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर की तूफानी बल्लेबाजी ने पूरा मैच पलट दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए. राजस्थान ने ये लक्ष्य 4 गेंद पहले हासिल कर लिया. जीत के बाद राजस्थान के टीम डायरेक्टर कुमार संगकारा ने बताया कि आखिर कहां और कैसे ये मैच पलटा?

राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें टीम डायरेक्टर कुमार संगकारा ने बताया कि संजू सैमसन ने राशिद खान की 3 गेंदों में 3 छक्के लगाकर मैच पलटने की शुरुआत की. बता दें संजू सैमसन ने 13वें ओवर में राशिद खान पर हमला बोला और उनकी लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए.

संजू सैमसन को किया संगकारा ने सलाम

कुमार संगकारा ने संजू सैमसन को सलाम करते हुए कहा कि राशिद खान के ओवर से पूरा खेल पलटा. संगकारा ने कहा कि संजू ने दुनिया के बेस्ट स्पिनर पर जिस तरह हमला बोला उसके बाद जीत का भरोसा जागा. गेंदबाज चाहे राशिद खान हो, शेन वॉर्न हो या मुरलीधरन. हमेशा गेंद को खेलो ना कि गेंदबाज को.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1647697630393434112?s=20

13वें ओवर से पलटा मैच


बता दें 12वें ओवर तक राजस्थान का स्कोर सिर्फ 66 रन था. उसने 4 विकेट खो दिए थे. लेकिन 13वें ओवर में राशिद खान गेंदबाजी करने आए और संजू सैमसन ने उनके ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर गेम पलट दिया. उस ओवर में 20 रन बने और उसके बाद मैच ही पलट गया. अगले ओवर से हेटमायर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और दोनों ने अर्धशतक लगाकर गुजरात टाइटंस से जीत छीन ली. संजू ने 32 गेंदों में 60 रन बनाए और शिमरन हेटमायर ने 26 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली.

https://www.instagram.com/reel/CrGtSpguyGk/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें राजस्थान ने पहली बार गुजरात टाइटंस को मात दी है. पिछले साल इन दोनों टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 3 मैच खेले गए थे और हर बार गुजरात ने बाजी मारी थी लेकिन इस मर्तबा खेल पलट गया. संजू की सेना ने सनसनीखेज जीत हासिल की.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]