एनएसएस अधिकारियों की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक हुई
रायगढ़ । भारत सरकर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक आर्थिक सर्वे कार्य सम्पादित किया जायेगा।
इस कार्य हेतु प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक एवं एनएसएस जिला संगठकों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक सह मार्गदर्शन कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी रायपुर के रविशंकर विश्वविद्यालय में 13 अप्रेल गुरुवार को सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ छत्तीसगढ़ के राज्य गीत की सामूहिक प्रस्तुति पश्चात रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सच्चिदानंद शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर राज्य एन.एस.एस. अधिकारी सुश्री डॉ.नीता बाजपेयी, पं रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ.एल.एस.गजपाल, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक आर.के. अग्रवाल एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक प्रो.बी. के. पटेल (जांजगीर चांपा) भोजराम पटेल (रायगढ़) प्रो. कमल सिन्हा (कार्यक्रम अधिकारी तमनार) की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पं.रविशंकर शुक्ल वि.वि.विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.एल.एस. गजपाल द्वारा सामाजिक आर्थिक सर्वे से संबंधित फार्म की बिंदुवार जानकारी उपस्थित एनएसएस अधिकारियों को दी गई।
राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती के मुख्य आतिथ्य में आवश्यक दिशा निर्देश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम व गतिविधियों को लेकर चर्चा किया गया।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अशोक कुमार श्रोती के छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रवास को लेकर राज्य एनएसएस अधिकारी सुश्री डॉ. नीता बाजपेयी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ श्री श्रोती जी के एनएसएस से पुराने संबंध होने की बातों को बताया गया। समस्त उपस्थित रासेयो विश्व विद्यालय कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला संगठकों का परिचय सत्र के बाद क्षेत्रीय निदेशक श्री श्रोती ने एनएसएस के सेवा कार्यों को समाज के लिए मिशाल बताते हुए कहा कि वर्तमान युग डाटा युग है इस दौर में हमें डाटा के मामले में अप टू डेट रहना है।
सामाजिक आर्थिक सर्वे कार्य को गंभीरता पूर्वक एवं जिम्मेदारी के साथ समय पर पूर्ण करने का आग्रह भी क्षेत्रीय निदेशक द्वारा किया गया। क्षेत्रीय निदेशक द्वारा विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देकर एनएसएस अधिकारियों को संतुष्ट किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ एन एस एस परिवार की ओर से क्षेत्रीय निदेशक का प्रतीक चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. डी.एल. पटेल (जगदलपुर) डॉ.एस.एन. पांडे (अंबिकापुर), रघुवंशी सर (दुर्ग) जिला संगठकों में मालती तिवारी (महासमुंद) सुरेश पटेल (दुर्ग) वाई. के. तिवारी (कोरबा) टी.एस. सोनवानी (गरियाबंद ) मानिकचंद हिमधर विनायक साय (जगदलपुर ) डॉ.लीना साहू एवं अन्य अधिकारियों समेत रविशंकर विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों की भी सहभागिता रही।
[metaslider id="347522"]