जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में निकाला गया सद्भावना मार्च

जशपुरनगर । जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से आपसी सौहाद्र्र बनाए रखने के लिए विगत दिवस शहर में सद्भावना मार्च निकाला गया और जशपुर थाना से महाराजा चौक, बस स्टैंड होते हुए वापस थाना तक भ्रमण किया गया। सद्भावना रैली में विभिन्न समाज प्रमुख, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों के लोग, गणमान्य नागरिकगण, अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम श्यामा पटेल सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व पुलिस विभाग के जवान शामिल हुए।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि जशपुर जिले का माहौल बहुत अच्छा है। यहां के चाय खेती, परम्परा, प्राकृतिक वातावरण के लिए जानते हैं। जशपुर एक शांतिप्रिय जिला है और हम सबको मिलकर जिले में शांति कायम रखना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और पुलिस के जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले में शांति बनाए रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने सभी समाज के लोगों और पुलिस विभाग के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोग शांति प्रिय है सभी सामाजिक संगठन के लोग व जनप्रतिनिधियों के सहयोग आपसी भाईचारे और शांति का संदेश दिया गया।